काशीपुर: बीते सप्ताह रात में आए तेज आंधी-तूफान से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ हैं. जिसको देखते हुए काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के दो गांवों के प्रभावित 10 परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से नुकसान की भरपाई के लिए चेक दिए गए.
बता दें कि, बीती 1 जून को मध्य रात्रि में तेज आंधी-तूफान आया था. जिस कारण कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजुड़ी और मिस्सरवाला में कच्चे मकानों और गौशालाओं को काफी नुकसान हुआ था. जिसमें लोगों के छप्पर व दीवार आदि गिर जाने पर उन्हें भारी नुकसान हुआ था. जिसके बाद तत्काल बैलजुड़ी और मिस्सरवाला के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके का मुआयना करवाया और अधिकारियों ने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. जिसके बाद शनिवार शाम क्षेत्रीय लेखपाल सरताज अली ने तहसील परिसर में पीड़ित परिवारों को चेक दिए.
पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काट डाले फलदार पेड़, किरायेदार ने वायरल किया वीडियो
लेखपाल सरताज अली ने बताया कि ग्राम बैलजुड़ी के दो परिवारों को 7,900 रुपए के दो चेक और तीन पीड़ित परिवारों को 6,100 रुपये की धनराशि दी गई है. ग्राम मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मो. आसिफ की मौजूदगी में 6,100 रुपये के चार चेक चार पीड़ित परिवारों को और एक पीड़ित परिवार को 2,100 रुपये का चेक दिया गया.