खटीमा/किच्छा: डीआईजी जगतराम जोशी कुमाऊं दौरे के दौरान सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था व सीमांत क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान डीआईजी ने झनकईया- नानकमत्ता और खटीमा थानों के पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की. वहीं मीडिया से बात करते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि खटीमा कोतवाली की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. साथ ही जो खामियां हैं, उनको सही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिटक्वाइन हत्याकांड मामलाः चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 485 रुपये करोड़ का मामला
उन्होंने ने थाना परिसर व हथियारों की साफ-सफाई के लिए जवानों को विशेष निर्देश दिए. डीआईजी ने जवानों के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने जवानों की समस्याओं के बारे में जाना. वहीं बेहतर पुलिसिंग के लिए डीआईजी द्वारा जवानों को निर्देशित किया गया.
बता दें कि कुमाऊं परिक्षेत्र जगतराम जोशी ने किच्छा कोतवाली, सितारगंज कोतवाली एवं पुलभट्टा थाना के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक को डीआईजी जगतराम जोशी ने तीनों थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के कारोबार व क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.