सितारगंज: सिडकुल रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसे रोकने के लिए क्षेत्रवासी लामबंद हो गए हैं. निजी विद्यालय संगठनों और ग्रामीणों ने हादसे रोकने के लिए स्टोन क्रशरों के लिए अलग से मार्ग बनाने की मांग उठाई है. साथ ही महाविद्यालय के एक छात्र नेता के पिता और छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया. नाराज छात्रों ने सिडकुल रोड पर जाम लगा दिया. इस दौरान छात्र लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और हादसे रोकने के लिए लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े रहे.
छात्रों का कहना था कि या तो क्षेत्र के स्टोन क्रशर बंद किए जाएं या इसके लिए दूसरा रास्ता बनाया जाए. बीते दिन सिडकुल रोड पर सड़क हादसे में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता विक्रांत तिवारी के पिता चंद्र प्रकाश तिवारी और 14 वर्षीय छोटे भाई आलोक तिवारी की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से ही लोगों में रोष बना हुआ है. निजी स्कूलों, संगठनों और आसपास के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हादसों पर लगाम लगाने की मांग उठाई है.
पढ़ें- BJP को परास्त करने में कांग्रेस-आप में नूराकुश्ती, चुनाव से पहले मौजूदगी दिखाने का प्रयास
विरोध के दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा. सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट, एसएसआई संजीत कुमार यादव मौजूद रहे. ग्रामीणों ने क्षेत्र के स्टोन क्रशरों से लोगों को हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया.