ETV Bharat / state

खटीमा: आवारा पशुओं से परेशान लोग, गौशाला बनाने की उठाई मांग - गौशाला बनाने की मांग

किसानों के लिए आवारा घूमने वाले पशु सिरदर्द बनते जा रहे हैं. दिन व रात के समय झुंड में घूमने वाले आवारा पशु किसानों के खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में लोगों ने इन पशुओं के लिए खटीमा में गौशाला बनाने की मांग की है.

खटीमा
खटीमा
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:07 PM IST

खटीमा: शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन पशुओं के कारण जहां सड़क हादसा का खतरा बढ़ गया है तो वहीं आसपास के गांव में जाकर ये पशु खेतों में तैयार खड़ी फसलों को भी बर्बाद कर दे रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ मिलकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शहर में अवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की मांग की गई है.

खटीमा में आवारा पशुओं से परेशान लोग

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुशवाहा ने कहा कि सितंबर 2019 में नगरा तराई गांव में शासन ने गौशाला के लिए भूमि का आवंटन किया था, लेकिन जमीन मिलने के इतने समय बाद भी वहां गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है.

पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश पर हथनी को किया गया मालिक के सुपुर्द

खटीमा में गौशाला का निर्माण नहीं होने से गोवंश सड़क पर घूम रहे हैं. जिनकी वजह से न सिर्फ सड़क हादसे हो रहे, बल्कि ये पशु किसानों की फसल भी बर्बाद कर रहे हैं.

इस मामले में खटीमा के पशु चिकित्साधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा. उनकी कोशिश रहेगी कि शहर में जल्द ही गौशाला का निर्माण हो सके.

खटीमा: शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन पशुओं के कारण जहां सड़क हादसा का खतरा बढ़ गया है तो वहीं आसपास के गांव में जाकर ये पशु खेतों में तैयार खड़ी फसलों को भी बर्बाद कर दे रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ मिलकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शहर में अवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने की मांग की गई है.

खटीमा में आवारा पशुओं से परेशान लोग

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुशवाहा ने कहा कि सितंबर 2019 में नगरा तराई गांव में शासन ने गौशाला के लिए भूमि का आवंटन किया था, लेकिन जमीन मिलने के इतने समय बाद भी वहां गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है.

पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश पर हथनी को किया गया मालिक के सुपुर्द

खटीमा में गौशाला का निर्माण नहीं होने से गोवंश सड़क पर घूम रहे हैं. जिनकी वजह से न सिर्फ सड़क हादसे हो रहे, बल्कि ये पशु किसानों की फसल भी बर्बाद कर रहे हैं.

इस मामले में खटीमा के पशु चिकित्साधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा. उनकी कोशिश रहेगी कि शहर में जल्द ही गौशाला का निर्माण हो सके.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.