खटीमा: सितारगंज के गुरुनानक सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप पर 14 दिसंबर की रात कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. उन्होंने मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को दिया था.
वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया था. पेट्रोल पंप स्वामी ने कई बार पुलिस से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ें: शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस
जिसके बाद सितारगंज के समस्त पेट्रोल पंप स्वामियों ने एसडीएम सितारगंज को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आज (2 जनवरी) कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर 2 जनवरी तक पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 3 जनवरी से सभी पेट्रोल पंप स्वामी हड़ताल करेंगे.