खटीमा/चंपावत: टनकपुर में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शरीर से सोने के आभूषण गायब होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
चंपावत जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर के विचाई गांव में हाईवे के पास स्थानीय बुजुर्ग महिला (83) का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हाईवे के किनारे शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची टनकपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों के अनुसार महिला के रोजाना पहने वाले आभूषण गायब है. संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए परिजन बुजुर्ग की हत्या की आशंका जता रहे हैं. टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि घटना में फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. मामले की जांच अभी जारी है.
पढ़ें-नशे की लत और पैसों की लालच में दोस्त बना हत्यारा, गिरफ्तार
लक्सर में पुलिस ने हत्याआरोपी किया गिरफ्तार: लक्सर कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम फूल कुमार है जो लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव का निवासी है. फूल कुमार पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है, जो कई दिनों से फरार चल रहा था. बता दें मंगलौर के लंढौरा निवासी मीना पत्नी राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 फरवरी 2021 को उनकी बेटी आशु की शादी लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी फूल कुमार के साथ हुई थी. अपनी हैसियत के अनुसार उन्होंने शादी में खूब दान दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही फूल कुमार और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी ना करने पर उसे लगातार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि दहेज ना देने पर फूल कुमार और उसके परिजनों विवाहिता की हत्या की है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.