खटीमाः बीते दिनों चंपावत और खटीमा में पेड़ गिरने से तीनों लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा है. इन दिनों वनखंडी महादेव शिव मंदिर में सात दिवसीय शिवरात्रि मेला चल रहा है. ये मेला वन भूमि पर आयोजित किया जा रहा है. मंदिर और मेले परिसर केआसपास कई पेड़ गिरने की कगार पर हैं. ऐसे में हादसे की आंशका लगातार बनी हुई है. वहीं, मामले पर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.
गौर हो कि बीते दिनों चंपावत और खटीमा में पेड़ गिरने से तीन लोग असमय काल के गाल ने समा गये थे. इस हादसे के बाद भी वन महकमा सड़क किनारे खड़े पेड़ों को लेकर गंभीर नहीं है. वनखंडी महादेव शिव मंदिर में सात दिवसीय शिवरात्रि मेला चल रहा है. मेला क्षेत्र के चारों ओर पेड़ खड़े हैं. कई पेड़ ऐसे भी हैं जो तेज हवा और अचानक मौसम बिगड़ने पर गिर सकते है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने के आशंका बनी रहती है. बावजूद इसके प्रशासन और वन महकमा मामले से बेखर बना हुआ है.
वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि मामले पर चकरपुर चौकी और मेला प्रभारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वन विभाग से मिलकर मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें.