रुद्रपुर: सिरफिरे पति ने तीन माह पूर्व पहले पत्नी की हत्या की फिर शव को गड्ढे में दफन कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने जब आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेटे ने दोस्त को बताई हत्या की बात: किच्छा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी एक सिरफिरे पति ने पत्नी से मामूली विवाद होने पर उसकी हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया. इतना ही नहीं आरोपी संतोष ने ससुरालियों से पत्नी के भाग जाने की बात कहकर नाबालिग साली को घर ले आया और उससे जबरन शादी कर ली. आरोपी के बेटे ने अपने परिचित को राज बताया तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. बीते देर रात पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
जेसीबी की मदद से निकाला गया शव: वहीं पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को जमीन में दफनाने की बात कबूल की. यह सुनकर पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए. बीते देर शाम किच्छा थाना पुलिस आरोपी को लेकर किच्छा सिडकुल रोड पर बने शाही पेट्रोल पंप से तीन सौ मीटर पहले घटना स्थल पर पहुंची और पंतनगर फार्म से सटे नाले में दो जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई शुरू की. इस दौरान तहसीलदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और लोग मौजूद रहे. पुलिस ने एक कट्टे से डी कंपोस्ट शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.