काशीपुर: रामनगर रोड से चोरी हुई कार के मामले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की गई कार भी बरामद की गई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, मामले में अभी भी तीन साथी फरार चल रहे हैं. दरअसल, दुर्गा कॉलोनी निवासी ऋषभ गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21 अगस्त की रात गोदाम के बाहर खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है.
सीसीटीवी कैमरे खंगालने से घटना का हुआ खुलासा: एसपी अभय सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए गठित टीम ने घटना सहित आसपास के सीसीटीवी के कैमरों को खंगाला, तभी कार का मुरादाबाद जनपद में प्रवेश करना पाया गया. जिसके बाद टीम ने कार की बरामदगी के लिए मुरादाबाद के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की. जिसमें कुछ संदिग्ध वाहन चोरों और चोरी की गई कार के सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें से दो-तीन संदिग्ध वाहन चोरों के नाम सामने आए.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा, अवैध तरीके से बेचे जा रहे सिलेंडर, अब हुआ एक्शन
मामले में शामिल 4 आरोपियों में से 3 भागने में हुए सफल: टीम ने अलीगंज रोड पर चेकिंग के दौरान शक होने पर सफेद रंग की दिल्ली नंबर की संदिग्ध कार को रोका, लेकिन कार सवार ने कार को तेज गति से दौड़ा दिया. घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार चार लोगों में से तीन भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक को कार समेत दबोच लिया गया है. आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद फैजान बताया है.
ये भी पढ़ें: Tiger की सबसे बड़ी खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली तक फैला था Wildlife trafficking का जाल