रुद्रपुर : पत्नी की हत्या करने वाले कलयुगी पति को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, मामले में अभी भी परिवार के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं. दरअसल दहेज की खातिर आरोपी पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी का गला दबाकर उसको मौत की नींद सुला दिया था.
जून 2018 महिला का हुआ था निकाह: महिला के पिता बुंदन निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) ने इस संबंध में 9 सितंबर को तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि जून 2018 में उसने अपनी बेटी शबाना का निकाह अनवार निवासी सिरौलीकला किच्छा से कराया था. निकाह के बाद बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरी ना करने पर उसकी बेटी शबाना को ससुराल पक्ष प्रताड़ित और मारपीट करता था. दहेज के लालचियों ने 8 सितंबर को उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: मसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद फैली सनससनी, फरार हुए आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति: शिकायत मिलने के बाद पति अनवार, ससुर सज्जाद हुसैन, सास शहाना, जेठ अबरार, जेठानी नाजरा और ननद राबिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलभट्टा पुलिस ने बताया कि आज आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम