ETV Bharat / state

काशीपुर में श्रमिकों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल - kashipur latest news

kashipur bus accident काशीपुर में फैक्ट्री के श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई. हादसे में एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष श्रमिक घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 12:31 PM IST

काशीपुर में श्रमिकों से भरी बस पलटी

काशीपुर: शहर में आज सुबह फैक्ट्री के श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस धनोरी के पास पलट गई. दुर्घटना में मौके पर ही एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष श्रमिक घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली.

Kashipur
बस पलटते ही मौके पर लगी लोगों की भीड़

दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के श्रमिकों को रामनगर से एक निजी बस बस संख्या यूके 04 पी ए -0137 लेकर आ रही थी. जैसे ही बस रामनगर रोड स्थित ग्राम धनोरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को निकाला. इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना में सैनिक कॉलोनी गौशाला मोड़ के रहने वाले सन्नी पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.

Kashipur
घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
पढ़ें-टिहरी में कार दुर्घटना में टीचर की मौत, स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा

बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40- 42 श्रमिक सवार थे. घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया, मीना पत्नी आलम सिंह रावत पीरूमदारा, पूजा महेंद्र सिंह , अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरूमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरूमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर, भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काशीपुर में श्रमिकों से भरी बस पलटी

काशीपुर: शहर में आज सुबह फैक्ट्री के श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस धनोरी के पास पलट गई. दुर्घटना में मौके पर ही एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष श्रमिक घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली.

Kashipur
बस पलटते ही मौके पर लगी लोगों की भीड़

दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के श्रमिकों को रामनगर से एक निजी बस बस संख्या यूके 04 पी ए -0137 लेकर आ रही थी. जैसे ही बस रामनगर रोड स्थित ग्राम धनोरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को निकाला. इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना में सैनिक कॉलोनी गौशाला मोड़ के रहने वाले सन्नी पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.

Kashipur
घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
पढ़ें-टिहरी में कार दुर्घटना में टीचर की मौत, स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा

बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40- 42 श्रमिक सवार थे. घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया, बसंती पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया, मीना पत्नी आलम सिंह रावत पीरूमदारा, पूजा महेंद्र सिंह , अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरूमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरूमदारा, सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर, भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jul 22, 2023, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.