ETV Bharat / state

जूतों की माला पहनकर शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा दंपति, पुलिस भी हैरान, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 8:33 AM IST

बाजपुर में एक शख्स जूते चप्पल की माला पहन (Couple wearing Garland of shoes) कर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई. इतना ही नहीं दंपति ने पूर्व सांसद के भाई के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है.

Couple wearing Garland of shoes
जूतों की माला पहन शिकायत

काशीपुरः बाजपुर कोतवाली में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपति अपने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनकर कोतवाली पहुंच गया. दंपति को देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए. जिसके बाद मामले को सुन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली में एक शख्स ने जूते चप्पल की माला पहन (Couple wearing Garland of shoes) कर पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है. यहां बाजपुर के वार्ड नंबर एक निवासी ओम प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जूते-चप्पल की माला पहन कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जूतों की माला पहन कर शिकायत करने पहुंचा दंपति.

जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बीते 2 साल से प्रदर्शन करते आए रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई.

Couple wearing Garland of shoes
शिकायती पत्र.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि बलराज पासी के बड़े भाई ने उसे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज की. साथ ही उन्होंने मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले में पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

काशीपुरः बाजपुर कोतवाली में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपति अपने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनकर कोतवाली पहुंच गया. दंपति को देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए. जिसके बाद मामले को सुन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली में एक शख्स ने जूते चप्पल की माला पहन (Couple wearing Garland of shoes) कर पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है. यहां बाजपुर के वार्ड नंबर एक निवासी ओम प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जूते-चप्पल की माला पहन कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जूतों की माला पहन कर शिकायत करने पहुंचा दंपति.

जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बीते 2 साल से प्रदर्शन करते आए रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई.

Couple wearing Garland of shoes
शिकायती पत्र.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि बलराज पासी के बड़े भाई ने उसे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज की. साथ ही उन्होंने मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले में पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.