काशीपुर: नगर निगम के पार्षद के रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम 100 किट के साथ नगर निगम के सभागार में सभी पार्षदों और नगर निगम के कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया. नगर निगम मेयर उषा चौधरी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं एक पार्षद पति और नगर निगम के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
काशीपुर में बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने के बाद जिले के सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां डेरा डाल दिया था. जिसके बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सभी कंटेनमेंट जोन में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. इस टेस्ट में नगर निगम के एक पार्षद समेत 17 लोग आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं एक पार्षद पति और नगर निगम के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- प्रदेश सरकार चला रही कई निःशुल्क योजनाएं, ऐसे मिलेगा लाभ
नगर निगम के पार्षद पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और नगर निगम में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी पार्षदों की जांच की.
पढ़ें- शाह ने किया पौधरोपण, बोले- सीएपीएफ देशभर में लगाएगी 1.37 करोड़ पौधे
मेयर ऊषा चौधरी समेत सभी पार्षदों व निगम कर्मचारियों का एंटीजन रैपिड टेस्ट नगर निगम सभागार में किया गया. वहीं नगर के पत्रकारों का भी एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें अभी तक सभी पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.