ETV Bharat / state

रुद्रपुरः दिल्ली और हल्द्वानी लैब ने कोरोना सैंपल जांच के लिए खड़े किए हाथ

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच ना होने से स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. रुद्रपुर में करीब एक हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए पेंडिग पड़े हुए हैं. जबकि, दिल्ली और हल्द्वानी लैब ने सैंपल जांच से हाथ खड़े कर दिए हैं.

rudrapur news
कोरोना सैंपल जांच
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:49 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच में खतरा मंडराने लगा है. हल्द्वानी और दिल्ली लैब में ओवर लोड होने के चलते अब सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे जा रहे हैं. जहां बीते 15 जून से सैंपलों की जांच नहीं की जा रही है. जिसे लकेर सीएमओ शैलजा भट्ट ने विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर समाधान निकालने का आग्रह किया गया है. हालांकि, आज करीब पांच सौ सैंपलों की खेप एम्स ऋषिकेश भेजी गई है.

rudrapur news
सीएमओ से जारी पत्र.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में कोरोना के संदिग्धों के सैंपल की जांच ना होने से स्वास्थ्य विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले के अलग-अलग अस्पतालों से आए करीब एक हजार से ज्यादा सैंपल रुद्रपुर जिला मुख्यालय में डंप पड़े हुए हैं. जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल को कोरोना सैंपलों के रख रखाव में आ रही परेशानी को लेकर पत्र लिखा है. साथ ही आ रही समस्याओं से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2278 पहुंची, आज मिले 101 नए केस

पत्र में बताया गया है कि बीते 15 जून से एनसीडीसी दिल्ली और वीआरएलडी लैब हल्द्वानी ने सैंपल लेने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद जिले भर से लिए गए करीब एक हजार सैंपलों को रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सीएमओ शैलजा भट्ट की मानें तो हल्द्वानी और दिल्ली लैब में जांच ना होने के कारण अब सैंपलों को ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

गौर हो कि हल्द्वानी लैब में कुमाऊं के सभी जिलों के सैंपल की जांच की जा रही थी, लेकिन कुमाऊं के पहाड़ी जिलों से सैंपलों की संख्या बढ़ने से लैब में अत्यधिक लोड बढ़ गया है. जिसके कारण उधम सिंह नगर जिले के सैंपलों को दिल्ली भेजा जा रहा था. अब दिल्ली में भी सैंपल की संख्या में इजाफा होने से एनसीडीसी लैब ने भी जांच करने से हाथ पीछे खींच लिए हैं.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच में खतरा मंडराने लगा है. हल्द्वानी और दिल्ली लैब में ओवर लोड होने के चलते अब सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे जा रहे हैं. जहां बीते 15 जून से सैंपलों की जांच नहीं की जा रही है. जिसे लकेर सीएमओ शैलजा भट्ट ने विभाग के अधिकारियों से पत्राचार कर समाधान निकालने का आग्रह किया गया है. हालांकि, आज करीब पांच सौ सैंपलों की खेप एम्स ऋषिकेश भेजी गई है.

rudrapur news
सीएमओ से जारी पत्र.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में कोरोना के संदिग्धों के सैंपल की जांच ना होने से स्वास्थ्य विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले के अलग-अलग अस्पतालों से आए करीब एक हजार से ज्यादा सैंपल रुद्रपुर जिला मुख्यालय में डंप पड़े हुए हैं. जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल को कोरोना सैंपलों के रख रखाव में आ रही परेशानी को लेकर पत्र लिखा है. साथ ही आ रही समस्याओं से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2278 पहुंची, आज मिले 101 नए केस

पत्र में बताया गया है कि बीते 15 जून से एनसीडीसी दिल्ली और वीआरएलडी लैब हल्द्वानी ने सैंपल लेने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद जिले भर से लिए गए करीब एक हजार सैंपलों को रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सीएमओ शैलजा भट्ट की मानें तो हल्द्वानी और दिल्ली लैब में जांच ना होने के कारण अब सैंपलों को ऋषिकेश भेजा जा रहा है.

गौर हो कि हल्द्वानी लैब में कुमाऊं के सभी जिलों के सैंपल की जांच की जा रही थी, लेकिन कुमाऊं के पहाड़ी जिलों से सैंपलों की संख्या बढ़ने से लैब में अत्यधिक लोड बढ़ गया है. जिसके कारण उधम सिंह नगर जिले के सैंपलों को दिल्ली भेजा जा रहा था. अब दिल्ली में भी सैंपल की संख्या में इजाफा होने से एनसीडीसी लैब ने भी जांच करने से हाथ पीछे खींच लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.