ETV Bharat / state

दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:08 PM IST

उधम सिंह नगर जिले में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बुजुर्ग दिल्ली से लौटे थे.

corona positive
कोरोना वायरस

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई है. दोनों मृतक दिल्ली से लौटे थे.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से दो बुजुर्ग संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीज में एक मरीज रुद्रपुर का रहने वाला था. जो बीते 1 जून को दिल्ली से लौटा था. जिसके बाद उसे और उसकी पत्नी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

जहां 9 जून की रात को बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं, दूसरा मामला कशीपुर का है. जहां पर 76 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला का कोरोना सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा था. उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बुजुर्ग दंपति बीते 2 जून को दिल्ली से लौटे थे.

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया था. 8 जून को महिला का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला को बुखार की दवा दे कर घर भेज दिया गया था. जबकि, 9 जून की रात को महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और मौत हो गई.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई है. दोनों मृतक दिल्ली से लौटे थे.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से दो बुजुर्ग संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीज में एक मरीज रुद्रपुर का रहने वाला था. जो बीते 1 जून को दिल्ली से लौटा था. जिसके बाद उसे और उसकी पत्नी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

जहां 9 जून की रात को बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक

वहीं, दूसरा मामला कशीपुर का है. जहां पर 76 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला का कोरोना सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा था. उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बुजुर्ग दंपति बीते 2 जून को दिल्ली से लौटे थे.

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया था. 8 जून को महिला का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला को बुखार की दवा दे कर घर भेज दिया गया था. जबकि, 9 जून की रात को महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.