खटीमा: नानकमत्ता थाने में जल पुलिस में तैनात सिपाही बोविन्दर कुमार की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया. जल पुलिस के सिपाही की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. सिपाही बोविन्दर कुमार 2006 बैच के आरक्षी थे और हरिद्वार जनपद के रहने वाला था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोविन्दर कुमार स्वास्थ्य खराब होने के चलते एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल में एडमिट थे. वहीं उपचार के दौरान सिपाही बोविन्दर कुमार का हृदय गति रुकने से सोमवार 5 बजे निधन हो गया है. नानकमत्ता थाने में पुलिस कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखा.
पढ़ें- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 8 साल के बच्चे सहित पिता और दादी की मौत