रुद्रपुर: बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर आज कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री बेहड़ ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.
प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस पार्टी और किसानों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.
हालांकि धरने पर भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिला. धरने में गिने चुने ही लोग दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी सत्ता में आई थी तो किसानों के ऋण माफी की बात कही गयी थी, लेकिन ऋण तो दूर की बात है. हाल ही में बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं, लेकिन सरकार सोई है.
ये भी पढ़े: जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण खौफजदा, प्रशासन से की निजात दिलाने की मांग
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कोई भी अधिकारी मौके पर जा कर किसानों का हाल नहीं ले रहा है. एक ओर तो सरकार किसानों की आय को दुगनी करने की बात कर रही है, तो वहीं उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर मे किसानों की जमीनों को अधिग्रहण किया जा रहा है.
6 हजार एकड़ जमीन की खरीद फरोख्त पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की पार्टी है. वह किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को फसलों का मुआवजा नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी.