ETV Bharat / state

60 के पार का सपना देख रही BJP को 6 से ऊपर नहीं बढ़ने देंगे- बेहड़ - उत्तराखंड कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने शुक्रवार को रुद्रपुर में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.

tilak raj behar
tilak raj behar
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:13 PM IST

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हालांकि अभी चुनाव में वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को रुद्रपुर में उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर संगठन में अहम जिम्मेदारी दी है. वे पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस 45 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

बेहड़ का बीजेपी पर तंज

पढ़ें- BJP की विफलता बनेगी कांग्रेस की उपलब्धि, ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस संगठन पर सवाल खड़े कर रही है, लेकिन सुनने में आया है कि बीजेपी भी अपना प्रदेश अध्यक्ष बदलने जा रही है. पांच साल में तीन मुख्यमंत्री और चार प्रदेश अध्यक्ष बदलकर बीजेपी उनके संगठन पर सवाल खड़े कर रही है.

तिलक राज बेहड़ ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर उन्हें तीन जनपदों में 26 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली है. वह पूरी कोशिश करेंगे कि सभी 26 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वे जल्द ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्हें सम्मानित करेंगे.

पढ़ें- चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इस सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में धरातल पर कोई काम नहीं किया है, लेकिन तीन मुख्यमंत्री जरूर जनता के ऊपर थोप दिए हैं. प्रदेश के तमाम विभाग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को तैयार हैं. ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने एक दिन की जो हड़ताल की थी, उससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि आज देश में महंगाई बाहें फैलाये हुई है. देश और प्रदेश की जनता बीजेपी शासन से त्रस्त हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की जनता आशीर्वाद देते हुए पूर्ण बहुमत से सत्ता में काबिज करेगी. बीजेपी नेता सिर्फ जुमलेबाजी करते रहे गए. जनता सरकार की नीयत समझ गयी है. बीजेपी 60 के पार का सपना देख रही है, लेकिन कांग्रेस उन्हें 6 सीट से ऊपर नहीं बढ़ने देगी. इसके लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगाने को तैयार है.

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हालांकि अभी चुनाव में वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को रुद्रपुर में उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर संगठन में अहम जिम्मेदारी दी है. वे पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस 45 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

बेहड़ का बीजेपी पर तंज

पढ़ें- BJP की विफलता बनेगी कांग्रेस की उपलब्धि, ETV भारत के साथ हरीश रावत की चुनावी चर्चा

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस संगठन पर सवाल खड़े कर रही है, लेकिन सुनने में आया है कि बीजेपी भी अपना प्रदेश अध्यक्ष बदलने जा रही है. पांच साल में तीन मुख्यमंत्री और चार प्रदेश अध्यक्ष बदलकर बीजेपी उनके संगठन पर सवाल खड़े कर रही है.

तिलक राज बेहड़ ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर उन्हें तीन जनपदों में 26 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली है. वह पूरी कोशिश करेंगे कि सभी 26 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वे जल्द ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्हें सम्मानित करेंगे.

पढ़ें- चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इस सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में धरातल पर कोई काम नहीं किया है, लेकिन तीन मुख्यमंत्री जरूर जनता के ऊपर थोप दिए हैं. प्रदेश के तमाम विभाग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को तैयार हैं. ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने एक दिन की जो हड़ताल की थी, उससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि आज देश में महंगाई बाहें फैलाये हुई है. देश और प्रदेश की जनता बीजेपी शासन से त्रस्त हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की जनता आशीर्वाद देते हुए पूर्ण बहुमत से सत्ता में काबिज करेगी. बीजेपी नेता सिर्फ जुमलेबाजी करते रहे गए. जनता सरकार की नीयत समझ गयी है. बीजेपी 60 के पार का सपना देख रही है, लेकिन कांग्रेस उन्हें 6 सीट से ऊपर नहीं बढ़ने देगी. इसके लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगाने को तैयार है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.