काशीपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को काशीपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में बड़े घालमेल की बात सामने आई थी, जिसके विरोध में काशीपुर में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. उधर, उत्तराखंड रोडवेज की बसों के किराए में हुई भारी वृद्धि और प्रदेश भर में शराब के दामों में की गई कमी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: दिन में लालटेन रैली निकाल कर त्रिवेंद्र सरकार को नींद से जगाएगी कांग्रेस
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. वहीं, कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार तथा प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
वहीं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि ये प्रदर्शन प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर किया गया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों के किराए में वृद्धि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई वृद्धि और प्रदेश भर में शराब की कीमतों में की गई कटौती को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत पर जमकर निशाना साधा.