काशीपुर: क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डिफेंस कॉलोनी में एकत्र हुए. जहां उन्होंने गरीबों को सब्जी, मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया. साथ ही राहुल गांधी के लिए दीर्घायु की कामना की.
पढ़ें: देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि राहुल गांधी सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और शहीद जवानों के चलते सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है, जिसके चलते आज सब्जी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है.