रुद्रपुर: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने में लगी हुई है. ताकि जमीनी स्तर पर वो बीजेपी को मात दे सके. रुद्रपुर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनका मन टटोला.
पढ़ें- उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नाकामियां जनता को गिनाने का काम करेंगे.
2017 में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह पार्टी की अंदरूनी खींचतान बनी थी. यहीं कारण है कि इस बार कांग्रेस इससे उभरना चाहती है. इसीलिए कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जोर पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर दे रही है.
रुद्रपुर में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि बैठक में संगठन के विस्तार और बूथ कमेटियों के गठन को लेकर की गई. विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रत्येक बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा है. उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया था. सभी से क्षेत्र का फीड बैक लिया जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की रणनीति भी बनाएगी जाएगी.