ETV Bharat / state

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Kashipur Politics News

आगामी 14 नवंबर को देहरादून में परिवर्तन जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है.कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

kashipur
kashipur
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:32 AM IST

काशीपुर: कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली काशीपुर पहुंचे. यहां अल्पसंख्यक वर्ग के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा आगामी 14 नवंबर को देहरादून में परिवर्तन जनसभा का आयोजन किया जाना है. इस जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली काशीपुर पहुंचे. यहां अल्पसंख्यक वर्ग के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा में प्रदेश सरकार विफल रही है.

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पढ़ें-कैबिनेट: 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, आशाओं का बढ़ेगा वेतन, मेडिकल छात्रों को दी राहत

केंद्र से मंत्री आए और सैर सपाटा करके प्रदेश को बिना कुछ राहत दिए ही बैरंग वापस लौट गए. महंगाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर जमकर हमला. उन्होंने कहा कि हमारी माताएं और बहनें भाजपा को माफ नहीं करेंगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में आम जनता के द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और सरकार मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही अल्पसंख्यकों का सम्मान हुआ है. उन्होंने कहा कि कौन सी ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और सब का सम्मान करती है.

काशीपुर: कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली काशीपुर पहुंचे. यहां अल्पसंख्यक वर्ग के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा आगामी 14 नवंबर को देहरादून में परिवर्तन जनसभा का आयोजन किया जाना है. इस जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली काशीपुर पहुंचे. यहां अल्पसंख्यक वर्ग के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा में प्रदेश सरकार विफल रही है.

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पढ़ें-कैबिनेट: 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, आशाओं का बढ़ेगा वेतन, मेडिकल छात्रों को दी राहत

केंद्र से मंत्री आए और सैर सपाटा करके प्रदेश को बिना कुछ राहत दिए ही बैरंग वापस लौट गए. महंगाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर जमकर हमला. उन्होंने कहा कि हमारी माताएं और बहनें भाजपा को माफ नहीं करेंगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में आम जनता के द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और सरकार मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही अल्पसंख्यकों का सम्मान हुआ है. उन्होंने कहा कि कौन सी ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और सब का सम्मान करती है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.