देहरादून: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में गांधी पार्क में सत्याग्रह करते हुए योजना को युवा विरोधी बताया. एआईसीसी के निर्देश पर अग्निपथ योजना के विरोध में आज प्रदेशभर के सभी विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सुरक्षा नहीं, पेंशन नहीं का नारा लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. उन्होंने इसे राष्ट्र के साथ खतरा और युवाओं के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि 6 माह का प्रशिक्षण देकर किसी को फौजी नहीं बनाया जा सकता है और इस बात को रक्षा विशेषज्ञ भी कह रहे हैं.
करण माहरा का कहना है कि किसी फौजी को मानसिक और शारीरिक रूप से दक्ष बनाने में कम से कम 6 से 7 साल का समय लगता है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर भले ही फौज में तैनात सैन्य अधिकारी सरकार का पक्ष रख रहे हैं, लेकिन रिटायर्ड सैन्य अधिकारी योजना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब चीन ने भारत के भू-भाग पर कब्जा कर लिया हो और वहां गांव बसाने के साथ ही पुल बना दिए है, ऐसे वक्त में इस योजना को लाना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर HC ने लगाई रोक, अब यहां होंगे आंदोलन
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर कांग्रेस का प्रदर्शनः वहीं, ऋषिकेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश व्यापी सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. त्रिवेणी घाट पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम की धुन पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन जारी रखनी की चेतावनी दी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला का कहना है कि प्रदेश और देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. यह योजना सीधे तौर पर युवाओं को ठगने वाली योजना है. जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उपवासः नैनीताल में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में 1 दिन का उपवास किया. कांग्रेस का कहना है कि अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. साथ ही युवाओं के साथ धोखा है.
कांग्रेस का कहना है कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो जाएगा. भाजपा नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही अपमानित कर चुके हैं. कांग्रेस ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में गर्मी से राहत पाने को छतों पर सोए थे लोग, चोरों ने 5 घरों से उड़ाया 40 लाख का माल
खटीमा विधायक ने किया सत्याग्रहः कुमाऊं के सबसे बढ़े जिले उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर सत्याग्रह किया. विधायक भुवन चंद्र कापड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छलावा है. केंद्र सरकार इस योजना के द्वारा सेना के नाम पर युवाओं को ठगने का काम कर रही है.
कांग्रेस के खिलाफ संतोष गौरव का धरनाः उधर खटीमा में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गौरव भी धरने पर बैठ गए. संतोष गौरव ने कहा कि जब देश की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में ठेका प्रथा शुरू की गई तो कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी और मजदूरों के लिए कांग्रेस कभी आवाज नहीं उठाती है. वहीं धरना स्थल पर पहुंची पुलिस ने संतोष गौरव को बामुश्किल धरना स्थल से उठाया और विवाद को टाला
कोटद्वार में कांग्रेस का हल्लाबोलः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कोटद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को राष्ट्रहित एवं बेरोजगार युवाओं व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली योजना बताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार तहसील प्रांगण में सत्याग्रह किया व केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापिस लेने की मांग की.
काशीपुर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलः उधमसिंह नगर के काशीपुर में भी अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी के गोदामों के चौकीदार की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर HC ने लगाई रोक, अब यहां होंगे आंदोलन
सोमेश्वर अग्निपथ योजना का विरोधः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुकुम सिंह बोरा शहीद स्मारक पर सत्याग्रह किया. इसके बाद बाजार में पद यात्रा निकालकर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए सेना में पूर्व की भांति भर्ती प्रक्रिया लाने की मांग की.
उत्तराखंड महिला मंच का प्रदर्शन: राजधानी देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में तमाम सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड महिला मंच की महिलाओं ने गांधी पार्क के बाहर एकत्रित होकर सेना की अग्निपथ योजना का थाली बजाकर विरोध किया.
उत्तराखंड महिला मंच के संयोजक कमला पंत ने कहा कि यह प्रदेश सैन्य बहुल प्रदेश है और यहां के युवाओं और जनजीवन पर इस योजना का गहरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार कोरोना को भगाने के लिए लोगों से थालियां बजवाई. उसी तरह आज महिलाएं इस योजना को भगाने के लिए थालियां बजाने पर मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे व्यक्ति को मात्र 4 साल की सेवाओं के बाद रिटायर कर देगी. जो अपने देश को महफूज रखने के लिए सरहदों पर जाकर देश की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि इन युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी. जबकि राजनेताओं को आजीवन पेंशन का लाभ दिया जाता है. कमला पंत ने सरकार से योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती योजना बहाल करने की भी मांग उठाई है.
नैनीताल में अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होगा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से सेना के ढांचे में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग की.