ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार कुमाऊं के दौरे पर थे. शनिवार उन्होंने काशीपुर और जसपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Congress leader Pritam Singh
प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:58 PM IST

काशीपुर: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा और पंजाब में भी कांग्रेस जीत रही है. कांग्रेस के जीतने पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका भी उन्होंने जवाब दिया.

काशीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा और पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आ रही हैं. वहीं हाल ही में जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज हुआ है. उस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि जो हारता है वह आरोप लगाता ही है, बीजेपी भी प्रदेश में हार रही है.

उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार

पढ़ें- AAP से निष्कासित नेता हिमांशु पुंडीर को सता रहा खतरा, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

वहीं ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से निर्देश दिया गया है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस पदाधिकारियों को तैनात किया जाए. क्योंकि बीजेपी जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है.

उत्तराखंड में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने के लिए कहा था. कांग्रेस ने प्रदेश में एकजुट होकर ही चुनाव लड़ा. आगामी 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. नतीजों के बाद कांग्रेस विधानमंडल की बैठक होगी और इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का फैसला करेगा.

पढ़ें- पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक के गांवों का हुआ ड्रोन सर्वे, स्वामित्व योजना के लिए तैयार होगा नक्शा

बता दें कि मतदान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा था कि उनके पास दो ही ऑप्शन है, या तो वे सीएम बनेगे या फिर घर बैठेंगे. इसके बाद उन्होंने एक और बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कांग्रेस की किसी भी नेता को उनके सीएम बनेने पर एतराज नहीं है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इससे साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि सीएम का नाम हाईकमान फाइनल करेंगा.

काशीपुर: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा और पंजाब में भी कांग्रेस जीत रही है. कांग्रेस के जीतने पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका भी उन्होंने जवाब दिया.

काशीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा और पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आ रही हैं. वहीं हाल ही में जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज हुआ है. उस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि जो हारता है वह आरोप लगाता ही है, बीजेपी भी प्रदेश में हार रही है.

उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार

पढ़ें- AAP से निष्कासित नेता हिमांशु पुंडीर को सता रहा खतरा, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

वहीं ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से निर्देश दिया गया है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस पदाधिकारियों को तैनात किया जाए. क्योंकि बीजेपी जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है.

उत्तराखंड में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने के लिए कहा था. कांग्रेस ने प्रदेश में एकजुट होकर ही चुनाव लड़ा. आगामी 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. नतीजों के बाद कांग्रेस विधानमंडल की बैठक होगी और इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का फैसला करेगा.

पढ़ें- पौड़ी: खिर्सू ब्लॉक के गांवों का हुआ ड्रोन सर्वे, स्वामित्व योजना के लिए तैयार होगा नक्शा

बता दें कि मतदान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा था कि उनके पास दो ही ऑप्शन है, या तो वे सीएम बनेगे या फिर घर बैठेंगे. इसके बाद उन्होंने एक और बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कांग्रेस की किसी भी नेता को उनके सीएम बनेने पर एतराज नहीं है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इससे साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि सीएम का नाम हाईकमान फाइनल करेंगा.

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.