खटीमा: प्रदेश भर में रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. जिससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सितारगंज में प्रदेश की बीजेपी सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए इसे कम करने की मांग की.
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में मुख्य चौक पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोडवेज का किराया कम करने की मांग की. साथ ही प्रदेश में महंगाई बढ़ने पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल की कैंटीन में हजारों की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में हर वह काम किया जा रहा है जिससे महंगाई बढ़े. भाजपा सरकार ने रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाकर जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया है. जबकि, अधिकांश रोडवेज की बसों की हालत बेहद खस्ता है.