काशीपुर: आगामी माह में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं करवाने की प्रदेश सरकार की सुगबुगाहट के बीच विपक्ष ने सरकार से अपील है कि बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व छात्रों का वैक्सीनेशन जरूर कराया जाए.
विपक्ष ने की वैक्सीनेशन के बाद परीक्षा करवाने की मांग
काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि छात्र-छात्राओं का पहले टीकाकरण कराया जाए और बाद में बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिना वैक्सीन लगाए बोर्ड की परीक्षा कराना प्रदेश के बच्चों के जीवन को संकट में डालने जैसा है.
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की भांति दसवीं की कक्षा की तर्ज पर 12वीं कक्षा के छात्रों का भी मूल्यांकन किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लगभग हर परिवार आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रभावित हुआ है. साथ ही परीक्षाओं को लेकर बनी अनिश्चिताओं से छात्रों के साथ-साथ उनके शिक्षकों में भी तनाव बढ़ा है.
पढ़ें:9 किलो गांजे के साथ दंपति गिरफ्तार, शराब तस्करी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर
अब केंद्र सरकार से सभी का एक मत है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय लिया जाए. संदीप सहगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराना सरकार की बड़ी भूल हो सकती है.