ETV Bharat / state

मुफ्त बिजली पर कोठियाल का BJP पर तंज, कहा- आखिर अपनाना पड़ा केजरीवाल मॉडल

वरिष्ठ AAP नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब बड़ा परिवर्तन चाहता है. कांग्रेस और भाजपा की नीतियां तो दिल्ली से तय होती हैं. इसीलिए बार बार मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी सीएम बदलने के बजाय यहां की बदहाल व्यवस्था को बदल कर दिखाएगी.

kashipur
आप के नेता ने भाजपा पर साथा निशाना
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:58 PM IST

काशीपुर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल रामनगर रोड स्थित AAP के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. अजय कोठियाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के लोगों को बिजली मुफ्त दी जा रही है. उसी विजन पर भाजपा को उत्तराखंड को बिजली मुफ्त देने की घोषणा करनी पड़ रही है.

रामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे AAP के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब बड़ा परिवर्तन चाहता है. कांग्रेस और भाजपा की नीतियां तो दिल्ली से तय होती हैं. इसीलिए बार-बार मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी सीएम बदलने के बजाय यहां की बदहाल व्यवस्था को बदल कर दिखाएगी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो आज सुबह देहरादून से रामनगर के लिए निकले तो रास्ते में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे देखकर उन्हें लगा कि इस सरकार को उन गड्ढों में पानी भरवाकर मछली पालन का रोजगार शुरू कर देना चाहिए.

आप के नेता ने भाजपा पर साथा निशाना

ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद धामी का पहला दिल्ली दौरा आज, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

कर्नल अजय कोठियाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री का बिजली मुफ्त देने का बयान भी लोगों को भ्रमित करने वाला है. सौ यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देने की योजना का खाका उन्हीं अधिकारियों से तैयार कराया जा रहा है, जिन्होंने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने का प्लान बनाया है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ये कोरी घोषणा भ्रांतियां पैदा करती हैं. अभी तक तो ये भी नहीं पता कि मुफ्त बिजली की ये घोषणा 1 माह के बिल के लिए है या फिर 2 माह के लिए. इस प्लान के लिए एक ठोस योजना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वहीं, कर्नल अजय कोठियाल ने केजरीवाल के उत्तराखंड के प्रस्तावित दौरे के बारे में बताया कि वो राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल आम आदमी पार्टी देहरादून में सीएम आवास का घेराव भी करेगी. प्रदेश की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का यह बड़ा प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को बार-बार सीएम बदलना पड़ता है और कांग्रेस अपने नेतृत्व को लेकर ही कोई फैसला नहीं कर पाती है.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार बनाए गए मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव

ऐसे में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद की निगाह से देख रही है. दिल्‍ली में जिस तरह से 2 बार आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर अपनी सरकार बनाई है, उससे उत्तराखंड की जनता भी खासी प्रभावित है. आने वाले समय में उत्तराखंड केजरीवाल मॉडल का होगा. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर कहा कि वो युवा और दबंग नेता हैं. अब शायद भाजपा को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत न पड़े.

काशीपुर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल रामनगर रोड स्थित AAP के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. अजय कोठियाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के लोगों को बिजली मुफ्त दी जा रही है. उसी विजन पर भाजपा को उत्तराखंड को बिजली मुफ्त देने की घोषणा करनी पड़ रही है.

रामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे AAP के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब बड़ा परिवर्तन चाहता है. कांग्रेस और भाजपा की नीतियां तो दिल्ली से तय होती हैं. इसीलिए बार-बार मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी सीएम बदलने के बजाय यहां की बदहाल व्यवस्था को बदल कर दिखाएगी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो आज सुबह देहरादून से रामनगर के लिए निकले तो रास्ते में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे देखकर उन्हें लगा कि इस सरकार को उन गड्ढों में पानी भरवाकर मछली पालन का रोजगार शुरू कर देना चाहिए.

आप के नेता ने भाजपा पर साथा निशाना

ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद धामी का पहला दिल्ली दौरा आज, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

कर्नल अजय कोठियाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री का बिजली मुफ्त देने का बयान भी लोगों को भ्रमित करने वाला है. सौ यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देने की योजना का खाका उन्हीं अधिकारियों से तैयार कराया जा रहा है, जिन्होंने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने का प्लान बनाया है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ये कोरी घोषणा भ्रांतियां पैदा करती हैं. अभी तक तो ये भी नहीं पता कि मुफ्त बिजली की ये घोषणा 1 माह के बिल के लिए है या फिर 2 माह के लिए. इस प्लान के लिए एक ठोस योजना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वहीं, कर्नल अजय कोठियाल ने केजरीवाल के उत्तराखंड के प्रस्तावित दौरे के बारे में बताया कि वो राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल आम आदमी पार्टी देहरादून में सीएम आवास का घेराव भी करेगी. प्रदेश की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का यह बड़ा प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को बार-बार सीएम बदलना पड़ता है और कांग्रेस अपने नेतृत्व को लेकर ही कोई फैसला नहीं कर पाती है.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार बनाए गए मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव

ऐसे में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद की निगाह से देख रही है. दिल्‍ली में जिस तरह से 2 बार आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर अपनी सरकार बनाई है, उससे उत्तराखंड की जनता भी खासी प्रभावित है. आने वाले समय में उत्तराखंड केजरीवाल मॉडल का होगा. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर कहा कि वो युवा और दबंग नेता हैं. अब शायद भाजपा को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत न पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.