रुद्रपुरः पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने ट्रांजिट कैंप थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में भारी अनियमितताएं मिली. जिसे लेकर उन्होंने एसओ को जमकर फटकार लगाई. वहीं, उनके निरीक्षण में असलहों में कार्बन जमा मिला. साथ ही थाने में 308 मुकदमे भी लंबित मिले. जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने में कई अनियमितताएं मिली. निरीक्षण के दौरान असलहों की साफ-सफाई नहीं मिली. साथ ही असलहों में कार्बन जमा मिला. जबकि, थाने में बीते लंबे समय से मालखाना मोहरी ना होने पर एसओ को फटकार भी लगाई. इस दौरान सीओ ने थाने में पेंडिंग पड़े 308 मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः बजट 2020: महिला कांग्रेस का सरकार पर निशाना, महंगाई से निजात दिलाने की मांग
साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सिपाहियों के लिए थाने में खाने की व्यवस्था के लिए जल्द मेस शुरू को भी कहा. इसके अलावा थाने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. सीओ अमित कुमार ने बताया कि थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई है. उन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.