रुद्रपुर: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर जनसभा में नहीं पहुंच पाए, जिस कारण उन्होंने सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ फोन के माध्यम से किया. उनकी अनुपस्थित में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंच पर इस योजना के लाभार्थी किसानों को एक-एक लाख रुपए के ऋण मुक्त चेक दिए साथ ही महिला समूहों को भी पांच लाख रुपए का ऋण मुक्त चेक दिया गया.
पढ़ें- केदारनाथ में बर्फबारी का दौर जारी, आ नहीं सकते तो वीडियो में करें दर्शन
राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए सहकारी मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को ब्याज मुक्त लोन के साथ ही कई अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका आज शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत ऋण मुक्त 1100 करोड़ रुपए किसानों और महिला समूहों को बांटा जाएंगे.
पढ़ें- मसूरी में लिखा गया था भारत का पहला प्रेम पत्र, अंग्रेज टीचर ने अपनी पत्नी को लिखा था प्यार भरा पत्र
मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि भारत वर्ष में पहली बार सहकारिता विभाग की ओर से किसानों के लिए ऐसा कदम उठाया गया है, इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. इस महत्वकांक्षी योजना के तहत संयुक्त सहकारी खेती एवं उत्पादों के प्रसंस्करण, भंडारण एवं विपणन की समुचित व्यवस्था कर किसानों को उचित लाभ दिलाना है. खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए कृषि उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना है. कृषि उत्पादों को खेती से बाजार तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए मार्केटिंग को दुरुस्त किया जाएगा.
Conclusion: