रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर आज उधम सिंह नगर के पंतनगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के मौके पर प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है
सीएम पुस्कर सिंह धामी ने झाड़ू लेकर सफाई की. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद कुछ देर आराम के बाद सीएम रुद्रपुर के लिए रवाना हुए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. शनिवार को दिनभर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. आज पंतनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टीबी मुक्त भारत के लिए 2025 का लक्ष्य रखा है, तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने टीबी मुक्त उत्तराखंड के लिए 2024 का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया गया है.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा का 11वां दिन आज: अलाप्पुझा के हरिपद से निकले राहुल, अगला पड़ाव थोट्टापल्ली स्थित भगवती मंदिर
बता दें, पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मना रही है. बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के आवास से 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम की शुरूआत की थी. तो वहीं, प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया.