काशीपुरः वैश्विक महामारी कोविड-19 जमकर कहर बरपा रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. जिन्हें लोग जगह-जगह सम्मानित कर रहे हैं. इसी क्रम में काशीपुर में भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहे पुलिस और सीपीयू कर्मियों को क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.
शनिवार को क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष नरेश बंसल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काशीपुर के चीमा, टांडा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक समेत विभिन्न स्थानों पर सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू), ट्रैफिक पुलिस और होमगार्डों को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें फल और बिस्किट भी वितरित किए.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण देहरादून के प्रदूषण स्तर में आई कमी, गंगा का जल हुआ निर्मल
वहीं, संस्था ने चौराहों पर ड्यूटी के दौरान हाथ सैनिटाइज करने के लिए तीन केन भी भेंट किए. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर और जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान करना चाहिए.