काशीपुर: क्वारंटाइन सेंटरों के बदहाली और अव्यवस्था पर नैनीताल हाई कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश श्रीवास्तव ने काशीपुर में क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया.
सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीवास्तव ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर वे उधम सिंह नगर जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. श्रीवास्वत काशीपुर में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.
पढ़ें- नारसन बॉर्डर पर दिन-रात प्रवासियों की मदद कर रहे RSS कार्यकर्ता
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति की जरुरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है. लेकिन क्वारंटाइन सेंटर में जीवन यापन करने के लिए जिन चीजों की जरुरत होती है, वे सभी मौजूद हैं, जो थोड़ी-बहुत कमी मिली है, उसको दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा महिला बाल किशोर जनजागृति समिति के सदस्य भी मौजूद रहे. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने रुद्रपुर में भी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया था.