रुद्रपुर: इंटरार्क कंपनी से निकाले गये कर्मचारियों के बच्चों ने आज श्रम भवन कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान इन बच्चों ने फैक्ट्री में गैरकानूनी तालाबंदी, तीन महीने का वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाई. बच्चों ने मण्डलायुक्त पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. इस दौरान कुमाऊं आयुक्त का वादा दो दिन के भीतर पूरा न होने पर श्रम भवन में 8 जून को बाल पंचायत करने का भी बच्चों ने ऐलान किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारी बच्चों ने कहा इंटर्राक कंपनी ने उनके परिजनों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया है. जब इस मामले में हाईकोर्ट में गुहार लगाई गई तो प्रबंधन ने कंपनी में ताला बंदी कर दी. कंपनी के फैसले से सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. परिजनों के पास बच्चों की स्कूल फीस तक के पैसे नहीं हैं. जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. लिहाजा, कंपनी में की गई तालाबंदी को खोल कर सभी कर्मचारियों को फिर से काम पर रखा जाए.
पढ़ें- इन्टारार्क कंपनी से निकाले गए कर्मियों के बच्चों ने किया सत्याग्रह, रखी ये मांग
बच्चों ने कहा 1 जून को कुमाऊं कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि दो दिन के भीतर तीन माह का वेतन, कंपनी की तालाबंदी खुलवाने जैसी समस्याओं का हल हो जाएगा. लेकिन आज 6 जून तक भी कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश का पालन नहीं हुआ है. उन्होंने सभा कर चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगों को जल्द नही माना गया तो वह आंदोलन को और भी उग्र करेंगे.