चंपावतः टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग के केस में यूपी के बिलासपुर निवासी दीपक कुमार को स्नेचिंंग की गई चेन के साथ गिरफ्तार (Chain snatcher Deepak Kumar arrested) किया है. हालांकि, उसका साथी आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चंपावत जिले की टनकपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से लूट का माल बरामद हुआ है. ज्ञात हो कि 6 जुलाई को टनकपुर की पिथौरागढ़ चुंगी के पास सरेआम एक महिला की चेन स्नेचिंग कर कुछ अपराधी फरार हो गए थे. इस घटना की शिकायत महिला ने स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ेंः युवती ने फौजी पर लगाया दुष्कर्म और रुपए ऐंठने का आरोप, मुकदमा दर्ज
लंबे समय तक चली जांच के बाद टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने बिलासपुर निवासी दीपक कुमार को लूट के माल के साथ टनकपुर पीलीभीत रोड से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस वारदात में उसका साथ देने वाला उसका साथी निर्भय जो कि दीपक का चचेरा भाई है, फरार है. पुलिस द्वारा आरोपी निर्भय की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. मामले का खुलासा करते हुए टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने दीपक की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की जानकारी मीडिया को दी है.