ETV Bharat / state

क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल ने अपनी जान को बताया खतरा, ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ दी तहरीर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:20 PM IST

filed complaint against block chief Yashpal Negi in tharaliजुनेर क्षेत्र पंचायत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी के खिलाफ थाना थराली में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

थराली: नारायणबगड़ विकासखंड में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीडीसी बैठक से जुड़ा है, जहां विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी के खिलाफ उनके ही सदन में जुनेर क्षेत्र पंचायत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने थाना थराली में तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी द्वारा 19 अक्टूबर को आयोजित बीडीसी बैठक में जान से मारने की धमकी दी गई.

क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा बीडीसी बैठक में सोलर लाइट की निविदा का मामला उठाया गया था. साथ ही आमजन से जुड़े कई मुद्दे भी उठाए गए थे. तभी ब्लॉक प्रमुख ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और सदन से बाहर आकर उन्हें धमकी दी. उन्होंने कहा कि आए दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारा उन्हें सवाल उठाने पर धमकियां दी जाती है. जिसके बाद खुद की सुरक्षा को लेकर उन्होंने थाना थराली में तहरीर दी है.

नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ जानबूझकर सोची-समझी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस सदन में उन्हें सवाल-जवाब करने पर धमकी दी गई है, वहां वे अकेले नहीं थे, बल्कि खंडविकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

यशपाल नेगी ने कहा कि जब सदन में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी से सवाल-जवाब चल रहे थे, तभी क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा सोलर लाइट निविदा का मामला उठाया गया. तब उनसे कहा गया कि वे क्रमवार विभाग का नंबर आने पर अपने सवाल रखें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनसे कोई बातचीत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे एडवोकेट देवराज तिवारी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा एक लिखित तहरीर थाने में दी गई है. जिससे उक्त प्रकरण में तथ्यों की जांच की जाएगी और जांच में अगर तथ्य सही पाए जाते हैं, तो संबंधित मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: थूकने पर शुरू हुई बहस फायरिंग तक पहुंची, ऋषिकेश में बीच सड़क सरेआम गोली चलाने वाले चारों युवक गिरफ्तार, गढ़वाल केंद्रीय विवि के हैं छात्र

थराली: नारायणबगड़ विकासखंड में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीडीसी बैठक से जुड़ा है, जहां विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी के खिलाफ उनके ही सदन में जुनेर क्षेत्र पंचायत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने थाना थराली में तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी द्वारा 19 अक्टूबर को आयोजित बीडीसी बैठक में जान से मारने की धमकी दी गई.

क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा बीडीसी बैठक में सोलर लाइट की निविदा का मामला उठाया गया था. साथ ही आमजन से जुड़े कई मुद्दे भी उठाए गए थे. तभी ब्लॉक प्रमुख ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और सदन से बाहर आकर उन्हें धमकी दी. उन्होंने कहा कि आए दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारा उन्हें सवाल उठाने पर धमकियां दी जाती है. जिसके बाद खुद की सुरक्षा को लेकर उन्होंने थाना थराली में तहरीर दी है.

नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ जानबूझकर सोची-समझी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस सदन में उन्हें सवाल-जवाब करने पर धमकी दी गई है, वहां वे अकेले नहीं थे, बल्कि खंडविकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

यशपाल नेगी ने कहा कि जब सदन में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी से सवाल-जवाब चल रहे थे, तभी क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा सोलर लाइट निविदा का मामला उठाया गया. तब उनसे कहा गया कि वे क्रमवार विभाग का नंबर आने पर अपने सवाल रखें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनसे कोई बातचीत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे एडवोकेट देवराज तिवारी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा एक लिखित तहरीर थाने में दी गई है. जिससे उक्त प्रकरण में तथ्यों की जांच की जाएगी और जांच में अगर तथ्य सही पाए जाते हैं, तो संबंधित मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: थूकने पर शुरू हुई बहस फायरिंग तक पहुंची, ऋषिकेश में बीच सड़क सरेआम गोली चलाने वाले चारों युवक गिरफ्तार, गढ़वाल केंद्रीय विवि के हैं छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.