खटीमा: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर अब 'तीसरी आंख' नजर रख रही है. साथ ही नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पिछले एक महीने में मोबाइल पर एसएमएस भेज करीब 1500 लोगों के ई-चालान काटे गए हैं.
पढ़ें- धनतेरस से दीपावली तक राजधानी में रहेगा रूट डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में अब सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. दरअसल, एक महीने पहले खटीमा के मुख्य चौराहे और कंजाबाग चौराहों पर पुलिस ने हाई डेफिनेशन कैमरे ( पीटी जेट कैमरे ) लगाए थे. जिससे लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दुपहिया वाहनों को कैप्चर किया जा रहा है.
वहीं कैमरों के लगने की वजह से अब चालक दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने लगे हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी काफी कम हुआ है.