ETV Bharat / state

रुद्रपुर: किट्टी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, दबंगई का वीडियो VIRAL - किट्टी ने नाम पर ठगी

उत्तराखंड के कई जिलों में किट्टी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे ही एक मामला रुद्रपुर से सामने आया है. जहां एक महिला ने किट्टी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है.

Rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 5:30 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कमेटी (किट्टी पार्टी) के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली का है. यहां एक महिला पर किट्टी पार्टी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं, किट्टी संचालिका के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

दबंगई का वीडियो VIRAL

रेशमबाड़ी निवासी ओमवती ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने कहा है कि रेशमबाड़ी निवासी ममता शर्मा इलाके में एक कमेटी चलाती है. कई लोगों ने कमेटी के नाम पर ममता शर्मा के पास लाखों रुपए जमा कराए हैं, उनमें से एक वो भी है.

पढ़ें- मसूरी रोप-वे पर मंडरा रहा खतरा, जारी हुआ बंद करने का आदेश

ओमवती का आरोप है कि कमेटी पूरी होने पर जब लोगों ने ममता से अपने पैसे वापस मांगें तो उसने उन्हें पैसे वापस देने से मना कर दिया और दबंगई दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, ममता ने ओमवती से 56 हजार रुपए, शशि गंगवार से 56 हजार, रामाशंकर से 56 हजार, कांति देवी से 56 हजार, बिजेश से 32 हजार, मिथलेश से 56 हजार, नत्थो देवी से 56 हजार, राजपाल से 55 हजार, नन्हीं से 35 हजार, संध्या से एक लाख, सतवीर से 56 हजार, बाबूराम व सत्यवीर से एक लाख से ज्यादा रुपए लिए हैं. जब ये सब लोग अपने पैसे मांगने गए तो ममता ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ममता का पति भी उसके साथ मौजूद था.

पढ़ें- CCTV की निगरानी में रहेगा उत्तरकाशी जिला, इन जगहों को दी जाएगी प्राथमिकता

इस बारे में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कमेटी (किट्टी पार्टी) के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली का है. यहां एक महिला पर किट्टी पार्टी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं, किट्टी संचालिका के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

दबंगई का वीडियो VIRAL

रेशमबाड़ी निवासी ओमवती ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने कहा है कि रेशमबाड़ी निवासी ममता शर्मा इलाके में एक कमेटी चलाती है. कई लोगों ने कमेटी के नाम पर ममता शर्मा के पास लाखों रुपए जमा कराए हैं, उनमें से एक वो भी है.

पढ़ें- मसूरी रोप-वे पर मंडरा रहा खतरा, जारी हुआ बंद करने का आदेश

ओमवती का आरोप है कि कमेटी पूरी होने पर जब लोगों ने ममता से अपने पैसे वापस मांगें तो उसने उन्हें पैसे वापस देने से मना कर दिया और दबंगई दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, ममता ने ओमवती से 56 हजार रुपए, शशि गंगवार से 56 हजार, रामाशंकर से 56 हजार, कांति देवी से 56 हजार, बिजेश से 32 हजार, मिथलेश से 56 हजार, नत्थो देवी से 56 हजार, राजपाल से 55 हजार, नन्हीं से 35 हजार, संध्या से एक लाख, सतवीर से 56 हजार, बाबूराम व सत्यवीर से एक लाख से ज्यादा रुपए लिए हैं. जब ये सब लोग अपने पैसे मांगने गए तो ममता ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ममता का पति भी उसके साथ मौजूद था.

पढ़ें- CCTV की निगरानी में रहेगा उत्तरकाशी जिला, इन जगहों को दी जाएगी प्राथमिकता

इस बारे में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में कमेटी के नाम पर महिला द्वारा लाखों रुपये डकारने का मामला प्रकाश में आया है। जब पीड़ित अपना पैसा लेने महिला संचालिका के घर पहुचे तो वह परिवार संग दबंगई में उतारू हो गयी। महिला का दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िताओ ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कहता नज़र आ रहा है।

Body:वीओ - कमेटी के नाम पर कई लोगों के पैसे हड़प कर एक परिवार सार्वजनिक रूप से दादागीरी दिखाते हुए वीडियो में नज़र आ रहा है। दादागिरी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसके बाद पीड़ित लोगों ने रुद्रपुर कोतवाली में मामले की शिकायत की है। जानकारी के अनुशार रेशमबाड़ी निवासी ओमवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि ममता शर्मा निवासी रेशमबाड़ी द्वारा कमेटी चलती थी। आस पास के एक दर्जन से अधिक लोगो द्वारा कमेटी में लाखो रुपये पैसे जमा किया गया था। लाखो रुपये इक्कठा होने के बाद कमेटी संचालिका की नियत बिगड़ गयी। महिला अब पैसे लौटने के बजाय दबंगई में उतारू हो गयी है। जब लोग उससे पैसे मांगने उसके घर पर पहुचे तो वह हाथ मे डंडा लेकर मार पीट में उतारू हो रही है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना की तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। पुुुलिस को सौपी तहरीर में कमेटी संचालिका द्वारा ओमवती के 56 हजार रुपये, शशि गंगवार के 56 हजार , रामाशंकर के 56 हजार , कांति देवी के 56 हजार , बिजेश के 32 हजार , मिथलेश के 56 हजार , नत्थो देवी के 56 हजार , राजपाल के 55 हजार , नन्हीं के 35 हजार , संध्या पत्नी के एक लाख , सतवीर के 56 हजार , बाबूराम व सत्यवीर के एक लाख से ज्यादा रुपये एकत्र किए थे । जब वह रुपये वापस मांग रहे हैं तो वह डंडा लेकर गाली गलौच करती है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला की नीयत खराब हो गई है। इस महिला का वीडियो भी वायरल हुआ है , जिसमें वह डंडा लेकर दादागीरी दिखाते दिख रही है । उसका पति भी वीडियो में साथ दिख रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Conclusion:वही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन देन का लग रहा है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बाइट - देवेंद्र पींचा, एसपी सिटी।
Last Updated : Dec 26, 2019, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.