रुद्रपुर: लॉकडाउन में कांग्रेस नेताओं को राशन पर राजनीति करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी लोग तहसील परिसर में धरना दे रहे थे.
कांग्रेस का आरोप था कि जिला प्रशासन बीजेपी नेताओं के दबाव में राहत सामग्री का वितरण कर रहा है. इस वजह से जरूरतमंदों तक राशन नहीं पहुंच रहा है. इसी को लेकर बुधवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के साथ राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा भारी संख्या में भीड़ लेकर तहसील पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.
पढ़ें-रास्ते के विवाद में रुड़की में पथराव, कई घायल
प्रशासन ने कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन को लॉकडाउन का उल्लंघन माना. रजिस्ट्रार कानूनगो मुकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा और राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि दो लोग नामजद व 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.