ETV Bharat / state

Dhan Singh Rawat का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात - रेफर सिस्टम पर धन सिंह रावत का बयान

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में सरकारी अस्पतालों से मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है. इस दौरान कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, लेकिन इन सबके बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जो मरीज रेफर हो रहे हैं, उन्हें उत्तराखंड के ही अस्पतालों में ही रेफर कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. बाहर नहीं भेजा जा रहा है. यह बड़ी बात है.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 6:27 PM IST

धन सिंह रावत का काशीपुर दौरा.

काशीपुरः उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मंगलवार को काशीपुर में थे. उन्होंने गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में मत्था टेका. इसके बाद गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में धांधली के चलते बंद की गई अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को दोबारा शुरू करने पर अपना बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि जिन निजी अस्पतालों ने गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मरीजों के रेफर पर बड़ा बयान दिया है.

मरीजों के रेफर पर बोले धन सिंह रावतः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ये भी कहा कि जिन निजी अस्पताल के संचालकों ने गड़बड़ी की है, उनसे इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं करने का शपथ पत्र मांगा जा रहा है. अगर वो शपथ पत्र भर कर दे देते हैं तो सरकार उन अस्पतालों में अटल आयुष्मान योजना को दोबारा शुरू करने पर विचार कर सकती है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों के लगातार रेफर किए जाने पर उन्होंने कहा कि मरीजों को उत्तराखंड के ही अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, यह बड़ी बात है. मरीजों के बाहरी राज्यों में नहीं भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार में कंधों पर 'हेल्थ सिस्टम', बोरबलड़ा गांव को 'अच्छे दिन' का इंतजार!

पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी लगभग पूरी, 350 नए डॉक्टर भी मिलेंगेः उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर धन सिंह रावत का कहना है कि अब उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी. डॉक्टर को उनके मन मुताबिक तनख्वाह पर भर्ती किया जाएगा. पर्वतीय क्षेत्रों में 50% अतिरिक्त सैलरी देने की बात भी कही है. पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को लगभग पूरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आगामी 30 मार्च को 350 डॉक्टर एमबीबीएस की पढ़ाई करके आने वाले हैं. इसके बाद उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत तराई के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की भरपाई कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कपकोट के इस सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, 22 छात्रों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआतः वहीं, उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को समाज के सभी वर्गों ने सराहा है. इस नकल विरोधी कानून आने के बाद परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बढ़ जाएगी और नकल माफियाओं के हौसले पस्त होंगे. सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल 78,000 बच्चे सरकारी स्कूलों में ज्यादा आए हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी दे रहे हैं.

धन सिंह रावत का काशीपुर दौरा.

काशीपुरः उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मंगलवार को काशीपुर में थे. उन्होंने गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में मत्था टेका. इसके बाद गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में धांधली के चलते बंद की गई अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को दोबारा शुरू करने पर अपना बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि जिन निजी अस्पतालों ने गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मरीजों के रेफर पर बड़ा बयान दिया है.

मरीजों के रेफर पर बोले धन सिंह रावतः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ये भी कहा कि जिन निजी अस्पताल के संचालकों ने गड़बड़ी की है, उनसे इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं करने का शपथ पत्र मांगा जा रहा है. अगर वो शपथ पत्र भर कर दे देते हैं तो सरकार उन अस्पतालों में अटल आयुष्मान योजना को दोबारा शुरू करने पर विचार कर सकती है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों के लगातार रेफर किए जाने पर उन्होंने कहा कि मरीजों को उत्तराखंड के ही अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, यह बड़ी बात है. मरीजों के बाहरी राज्यों में नहीं भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार में कंधों पर 'हेल्थ सिस्टम', बोरबलड़ा गांव को 'अच्छे दिन' का इंतजार!

पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी लगभग पूरी, 350 नए डॉक्टर भी मिलेंगेः उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर धन सिंह रावत का कहना है कि अब उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी. डॉक्टर को उनके मन मुताबिक तनख्वाह पर भर्ती किया जाएगा. पर्वतीय क्षेत्रों में 50% अतिरिक्त सैलरी देने की बात भी कही है. पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी को लगभग पूरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आगामी 30 मार्च को 350 डॉक्टर एमबीबीएस की पढ़ाई करके आने वाले हैं. इसके बाद उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत तराई के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की भरपाई कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कपकोट के इस सरकारी स्कूल ने रचा इतिहास, 22 छात्रों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआतः वहीं, उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को समाज के सभी वर्गों ने सराहा है. इस नकल विरोधी कानून आने के बाद परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बढ़ जाएगी और नकल माफियाओं के हौसले पस्त होंगे. सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल 78,000 बच्चे सरकारी स्कूलों में ज्यादा आए हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी दे रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.