गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गूलरभोज स्थित अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और सीएए के समर्थन में 12 जनवरी को होने वाले विशाल रैली की जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल रैली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर के गूलरभोज स्थित अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आगामी 12 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून और सीएए समर्थन में एक ऐतिहासिक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रुद्रपुर क्षेत्र के शक्तिफॉर्म, दिनेशपुर, गदरपुर और बंगाली बहुल क्षेत्र के लोग एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करेंगे. साथ ही बताया कि इस रैली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मांगी मदद
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही विशाल रैलियों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून और सीएए का समर्थन भी कर रहे हैं. इसी क्रम में आगामी 12 जनवरी को गदरपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.