काशीपुरः बीते रोज गुरुग्राम से हल्द्वानी आई एक युवती में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. जिसके बाद उस बस के चालक और परिचालक घबराए हुए हैं. प्रशासन ने एहतियातन दोनों को राजकीय अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. साथ ही उनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिये हैं.
मिली जानकरी के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन निगम की काशीपुर डिपो की बस संख्या UK07 PA 4374 कल गुरुग्राम से प्रवासियों को लेकर लौटी थी. इस बस से लौटी 23 वर्षीय युवती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बस से लौटी युवती में कोरोना पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए जाएंगे रैंडम सैंपल
ऐसी जानकारी मिली है कि उक्त बस बीती 10 मई को काशीपुर से रवाना हुई थी और वापसी के दौरान बस में 49 सीटों पर 47 यात्री सवार थे. काशीपुर के राजकीय अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक पीके सिन्हा ने बताया कि बस के चालक और परिचालक दोनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गये हैं. फिलहाल दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है.
उधर, प्रवासियों को लाने में जुटे बसों के चालक और परिचालकों ने सरकार पर स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है. काशीपुर डिपो के सभी चालक और परिचालकों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की है. बता दें कि, काशीपुर डिपो से 20 चालक और परिचालक 10 बसें लेकर प्रवासियों को वापस लाने के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना हुए थे. हल्द्वानी में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी चालक और परिचालक अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ऊधम सिंह नगर में घर लौटे 2 हजार प्रवासी, संक्रमण से डरा प्रशासन
मामले में सहायक महाप्रबंधक एके सैनी मुख्यालय के आदेशों का हवाला देकर अपना बचाव करते नजर आए. जबकि, सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य प्रवासियों को वापस लाने और दूसरे राज्यों के उत्तराखंड में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिए राज्यों से वार्ता करने की बात कह रहे हैं. उनके आने पर वापस जाने के लिए उचित व्यवस्था की बात कह रहे हैं.