ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लाइन में बनेंगे स्मार्ट बैरक, ₹1.52 करोड़ की पहली किस्त जारी

author img

By

Published : May 6, 2022, 7:54 PM IST

देहरादून पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक निर्माण के लिए बजट का पहला किस्त जारी की गई है. इस स्मार्ट बैरक भवन की कुल लागत 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार आंकी गई है. वहीं, देहरादून पुलिस लाइन और पौड़ी पुलिस लाइन में मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा, जिसका बजट भी रिलीज कर दिया गया है.

smart barracks in Dehradun Police Line
देहरादून पुलिस लाइन में बनेगा स्मार्ट बैरक

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस जवानों के वेलफेयर के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. पहली बार करोड़ों की लागत से पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक निर्माण का बजट जारी किया गया है. साथ ही देहरादून-पौड़ी पुलिस लाइन में मल्टीपर्पज भव्य प्रशासनिक भवन का भी बजट रिलीज किया गया है.

पुलिस लाइन में बनेगा स्मार्ट बैरक: उत्तराखंड पुलिस जवानों के वेलफेयर के लिए पहली बार आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला स्मार्ट बैरक निर्माण किया जाएगा. देहरादून पुलिस लाइन में 120 जवानों के लिए तैयार होने वाले इस स्मार्ट बैरक भवन की कुल लागत 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार आंकी गई है. जिसमें से 40 फीसदी यानी 1 करोड़ 52 लाख 87 हजार की पहली किस्त जारी कर दी गई है. जल्द ही स्मार्ट बैरक को पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून पुलिस लाइन में तैयार किया जाएगा. इतना ही नहीं पुलिस वेलफेयर योजना के तहत देहरादून पुलिस लाइन में इसी तरह के 3 स्मार्ट बैरक का निर्माण होना है.

smart barracks in Dehradun Police Line
कुछ इस तरह होंगे स्मार्ट बैरक.

स्मार्ट बैरक की खासियत: पुलिस लाइन में बनने वाले स्मार्ट बैरक को न सिर्फ आधुनिक तरीके से डेवलप किया जाएगा. बैरक में जवानों के लिए दीवान बेड, वाटर प्यूरीफायर, अलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाइटिंग, आधुनिक शौचालय और पंखे की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी

1962 में बना था बैरक: बता दें कि साल 2020-21 में राज्य के सभी जनपदों के पुलिस लाइनों के पुराने बैरकों को स्मार्ट सुविधाओं के साथ डेवलप किया गया था. इन बैरकों में पुलिस जवानों के स्मार्ट बैरकों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी. जबकि इससे पहले सन 1962 में निर्माणाधीन पुराने बैरकों में कम व्यवस्थायें उपलब्ध थी.

smart barracks in Dehradun Police Line
पुलिसकर्मियों को मिलेगी कई सुविधाएं.

5 जिलों में बनेगा मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन: जानकारी के मुताबिक, देहरादून की पुलिस लाइन में सन 1962 में बने पुलिस बैरक अब जर्जर हालत में हो चुके हैं. ऐसे में इसे तोड़कर यहां स्मार्ट बैरक के लिए नए भवन तैयार किए जाएंगे. 5 जनपद पुलिस लाइनों में मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन भी बनाये जाएंगे.

बैरक निर्माण के लिए बजट जारी: पहले फेज में देहरादून और पौड़ी में बैरक निर्माण के लिए बजट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के 5 जनपद पुलिस लाइन में तीन मंजिला बहुउद्देश्यीय प्रशासनिक भवन निर्माण करने की भी योजना है. पुलिस लाइन में बनने वाले इस प्रशासनिक भवन में स्टोर, क्वार्टर गार्ड सहित कई अन्य कार्यालय भी तैयार किए जाएंगे.

पहले फेज में पौड़ी और देहरादून पुलिस लाइन में यह मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन के लिए बजट रिलीज किया गया है. देहरादून पुलिस लाइन में निर्माण होने वाले इस प्रशासनिक भवन के लिए कुल लागत 4 करोड़ 98 लाख 99 हजार आंकी गई है. इसके निर्माण के लिए 40 फीसदी राशि यानी 1 करोड़ 99 लाख 59 हजार की धनराशि जारी की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस जवानों के वेलफेयर के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. पहली बार करोड़ों की लागत से पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक निर्माण का बजट जारी किया गया है. साथ ही देहरादून-पौड़ी पुलिस लाइन में मल्टीपर्पज भव्य प्रशासनिक भवन का भी बजट रिलीज किया गया है.

पुलिस लाइन में बनेगा स्मार्ट बैरक: उत्तराखंड पुलिस जवानों के वेलफेयर के लिए पहली बार आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला स्मार्ट बैरक निर्माण किया जाएगा. देहरादून पुलिस लाइन में 120 जवानों के लिए तैयार होने वाले इस स्मार्ट बैरक भवन की कुल लागत 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार आंकी गई है. जिसमें से 40 फीसदी यानी 1 करोड़ 52 लाख 87 हजार की पहली किस्त जारी कर दी गई है. जल्द ही स्मार्ट बैरक को पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून पुलिस लाइन में तैयार किया जाएगा. इतना ही नहीं पुलिस वेलफेयर योजना के तहत देहरादून पुलिस लाइन में इसी तरह के 3 स्मार्ट बैरक का निर्माण होना है.

smart barracks in Dehradun Police Line
कुछ इस तरह होंगे स्मार्ट बैरक.

स्मार्ट बैरक की खासियत: पुलिस लाइन में बनने वाले स्मार्ट बैरक को न सिर्फ आधुनिक तरीके से डेवलप किया जाएगा. बैरक में जवानों के लिए दीवान बेड, वाटर प्यूरीफायर, अलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाइटिंग, आधुनिक शौचालय और पंखे की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी

1962 में बना था बैरक: बता दें कि साल 2020-21 में राज्य के सभी जनपदों के पुलिस लाइनों के पुराने बैरकों को स्मार्ट सुविधाओं के साथ डेवलप किया गया था. इन बैरकों में पुलिस जवानों के स्मार्ट बैरकों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी. जबकि इससे पहले सन 1962 में निर्माणाधीन पुराने बैरकों में कम व्यवस्थायें उपलब्ध थी.

smart barracks in Dehradun Police Line
पुलिसकर्मियों को मिलेगी कई सुविधाएं.

5 जिलों में बनेगा मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन: जानकारी के मुताबिक, देहरादून की पुलिस लाइन में सन 1962 में बने पुलिस बैरक अब जर्जर हालत में हो चुके हैं. ऐसे में इसे तोड़कर यहां स्मार्ट बैरक के लिए नए भवन तैयार किए जाएंगे. 5 जनपद पुलिस लाइनों में मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन भी बनाये जाएंगे.

बैरक निर्माण के लिए बजट जारी: पहले फेज में देहरादून और पौड़ी में बैरक निर्माण के लिए बजट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के 5 जनपद पुलिस लाइन में तीन मंजिला बहुउद्देश्यीय प्रशासनिक भवन निर्माण करने की भी योजना है. पुलिस लाइन में बनने वाले इस प्रशासनिक भवन में स्टोर, क्वार्टर गार्ड सहित कई अन्य कार्यालय भी तैयार किए जाएंगे.

पहले फेज में पौड़ी और देहरादून पुलिस लाइन में यह मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन के लिए बजट रिलीज किया गया है. देहरादून पुलिस लाइन में निर्माण होने वाले इस प्रशासनिक भवन के लिए कुल लागत 4 करोड़ 98 लाख 99 हजार आंकी गई है. इसके निर्माण के लिए 40 फीसदी राशि यानी 1 करोड़ 99 लाख 59 हजार की धनराशि जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.