खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में आज नगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजन किया गया है, इस दौरान पालिका क्षेत्र में फैले कूड़े के निस्तारण व नगर पालिका में ठेके पर रखे गए सफाई कर्मियों को वार्ड के हिसाब से कार्य बांटने को लेकर चर्चा कि गई, इसके साथ ही बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
गुरुवार को खटीमा नगर पालिका के सभागार में नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई हैय बैठक के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर फैले कूड़े का मुद्दा छाया रहा, इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज सभी वार्ड सभासदों ने कूड़ा कलेक्शन का ठेका नए ठेकेदार को देने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया.
पढ़े- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भाजपा नेता को पिता और भाई सहित मौत के घाट उतारा
वहीं, नालों की सफाई न होने के कारण बरसात के चलते शहर में हुए जलभराव पर वार्ड सभासदों ने अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा से जवाब भी मांगा गया है.