काशीपुर: शराब के नशे में दो पक्षों में हो रहे झगड़े में जाना बीजेपी पार्षद को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब हुड़दंग की सूचना पर पुलिस ने पार्षद समेत डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से दर्जन भर बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया. साथ ही सभी का धारा 151 में चालान कर दिया. वहीं, नाराज भाजपाइयों ने कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
दरअसल, बीती देर रात कटोराताल चौकी पुलिस को गुरुद्वारे के पीछे ईदगाह रोड पर कुछ लोगों की ओर से शराब के नशे में हंगामा और झगड़े की सूचना मिली. कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी (Katoratal Police Outpost Incharge Naveen Budhani) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी भीड़ होने पर एसआई नवीन बुधानी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
सूचना पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे बीजेपी पार्षद सुरेश सैनी, फरहान मलिक, सन्नी सागर, आयुष, अनूप सिंह, गौरव सिंह, अनुराग, आशीष, धर्मेन्द्र, मोहित, राहुल, दीपक ठाकुर, हर्ष वर्मा, अभिनव राव, मोहित ठाकुर, मानवेन्द्र सिंह, संदीप, मोहित अग्रवाल, दीपक ठाकुर, सोनू शर्मा, अनुभव गोयल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई. पुलिस ने सभी आरोपियों का धारा 151 में चालान कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके से 12 बाइकों को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों में भारी उबाल
उधर, बीजेपी पार्षद सुरेश सैनी (BJP councilor Suresh Saini) समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पार्षद संघ के पार्षद और नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, मोहन सिंह बिष्ट, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, शाह आलम, वैशाली गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, रजत सिद्धू समेत दर्जनों लोग एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पार्षदों और बीजेपी पदाधिकारियों ने द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. साथ ही कटोराताल चौकी इंचार्ज को संस्पेंड करने की मांग करने लगे.
वहीं, एसपी चंद्रमोहन सिंह (SP Chandramohan Singh) ने बताया कि देर रात पुलिस को शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्वास्थ्य परीक्षण में भी पार्षद सुरेश सैनी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास से लाइसेंसी पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की ओर से उक्त पिस्टल के लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि यदि एसआई नवीन बुधानी की ओर से कोई भी अभ्रदता की गई है तो पुलिस उसकी भी जांच कराएगी. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा (Former MLA Harbhajan Singh Cheema) ने धरने पर बैठे लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण की मांग पर डटे रहे. बाद में एसपी ने कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को एसपी कार्यालय अटैच करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.