ETV Bharat / state

कुमाऊं में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा खटीमा में होगी संपन्न, 4 जनवरी को आएंगे गडकरी

कुमाऊं में बागेश्वर से शुरू हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का 4 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भव्य समापन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के अनेक बड़े नेता शामिल होंगे.

khatima
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:14 AM IST

खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. जिसका 4 जनवरी को मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट खटीमा में भव्य समापन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.

बता दें कि, उत्तराखंड चुनाव में अब कुछ ही वक्त शेष बचा है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए प्रदेश भर में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है.

बागेश्वर से शुरू विजय संकल्प यात्रा खटीमा में होगी संपन्न.

बीजेपी ने कुमाऊं में बागेश्वर से विजय संकल्प यात्रा का आगाज किया गया था. जिसका 4 जनवरी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र में भव्य समापन किया जाएगा. विजय संकल्प यात्रा के समापन में खटीमा में बीजेपी के नेता शामिल होंगे. विजय संकल्प यात्रा समापन के संयोजक हरियाणा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक हरिपाल हाड़ा हैं उन्होंने विजय संकल्प यात्रा के समापन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग कर सभी को दायित्व सौंपा है.

पढ़ें: कांग्रेस के निशाने पर केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, कहा- झूठी घोषणाएं करते हैं अरविंद

आपको बता दें कि, भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के तहत विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर को हरिद्वार से किया था. उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाली. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया गया था. जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.

वहीं, दूसरे चरण में कुमाऊं की यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर को बागेश्वर से हुई थी. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने की. जिसका समापन 4 जनवरी को खटीमा में होगा. यहां यात्रा के समापन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे.

खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. जिसका 4 जनवरी को मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट खटीमा में भव्य समापन किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.

बता दें कि, उत्तराखंड चुनाव में अब कुछ ही वक्त शेष बचा है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए प्रदेश भर में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है.

बागेश्वर से शुरू विजय संकल्प यात्रा खटीमा में होगी संपन्न.

बीजेपी ने कुमाऊं में बागेश्वर से विजय संकल्प यात्रा का आगाज किया गया था. जिसका 4 जनवरी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र में भव्य समापन किया जाएगा. विजय संकल्प यात्रा के समापन में खटीमा में बीजेपी के नेता शामिल होंगे. विजय संकल्प यात्रा समापन के संयोजक हरियाणा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक हरिपाल हाड़ा हैं उन्होंने विजय संकल्प यात्रा के समापन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग कर सभी को दायित्व सौंपा है.

पढ़ें: कांग्रेस के निशाने पर केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, कहा- झूठी घोषणाएं करते हैं अरविंद

आपको बता दें कि, भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के तहत विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर को हरिद्वार से किया था. उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाली. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया गया था. जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.

वहीं, दूसरे चरण में कुमाऊं की यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर को बागेश्वर से हुई थी. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने की. जिसका समापन 4 जनवरी को खटीमा में होगा. यहां यात्रा के समापन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.