काशीपुरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में काशीपुर में बीजेपी की दो दिवसीय विस्तारक वर्ग शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. इस पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग के बाद सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को हर विधानसभाओं में भेजा जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग है, जो कि सभी विधानसभाओं में आयोजित हो रहा है. चुनाव के दृष्टिगत चिंतन बैठक के बाद दिसंबर तक के कार्यक्रम तय किए हैं, उसमें से 14 जिलों में 252 मंडलों और 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम हो चुके हैं. इसके अलावा 11 हजार 235 बूथों पर सत्यापन कार्यक्रम शुरू करने वाली टीम के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: दूरबीन से भी नहीं मिल रहे 'लापता' सांसद! ढूंढने वाले को बड़ा इनाम
उन्होंने कहा कि बीते दिनों रामनगर में चिंतन बैठक कर दिसंबर तक के कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया है. पन्ना प्रमुख से लेकर प्रधानमंत्री की रैली तक और मंडल में शक्ति केंद्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक कर्यक्रम तय किए गए हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश में 2365 शक्ति केंद्र हैं. इन शक्ति केंद्रों में कार्यक्रम इसी महीने शुरू होंगे. प्रदेश के पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक के बाद उन्हें भी महीने में 10 दिन अपने प्रवास का कार्यक्रम तैयार करना है.
मोर्चों के पदाधिकारियों का भी 10 दिन का प्रवास रहेगा. काशीपुर में दो दिन का विस्तारक वर्ग कर रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी प्रतिभाग करेंगे. यह कार्यक्रम कोविड की संभावित तीसरी लहर और चुनाव के लिए बड़ा बैकअप होगा. यदि तीसरी लहर आती है तो वो जागरुक करने के साथ ही मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM से बातचीत को लेकर सैकड़ों पन्ने किए खराब, पांच दिन में 5 घंटे ही आई नींद: चंद्रमणि
उन्होंने कहा कि इसी महीने जन आशीर्वाद यात्रा 17, 18, 19 अगस्त को रामपुर से शुरू होगी. जो नारसन बार्डर से होते हुए देहरादून, हरिद्वार पहुंचेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 20 और 21 अगस्त को देहरादून और हरिद्वार में कार्यक्रम होना है. जिसकी तैयारी भी चल रही है. पार्टी का हर कार्यकर्ता सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को लेकर आम जनता तक जाएगा. साथ ही कहा कि युवा मुख्यमंत्री का फायदा आगामी चुनाव में बीजेपी को मिलेगा.