खटीमा: भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ऋतु खंडूड़ी खटीमा पहुंची. इस दौरान बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने टोल नाके पर उनका जोरदार स्वागत किया. ऋतु खंडूड़ी ने आगामी चुनाव में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की वकालत की.
बता दें, उधम सिंह नगर जनपद होते हुए चंपावत जा रहीं ऋतु खंडूड़ी का खटीमा में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश में 2022 चुनाव के लिए पार्टी ने महिला कार्यकर्ताओं को प्रमुख भूमिका में रखा है. महिला कार्यकर्ता भी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका से पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देंगी.
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हरीश रावत ने सिर पर उठाया सिलेंडर
उन्होंने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की वकालत करते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व में हमेशा से ही बीजेपी में महिलाओं को सम्मान दिया है. आने वाले चुनाव में भी उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट दें. ताकि महिलाएं उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान दे सकें.