गदरपुर: भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने दिनेशपुर नगर पंचायत में भाजपा पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ नगर में जुलूस निकाला.
इस दौरान चेयरमैन के पति हिमांशु सरकार ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने से तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस खुशी को जाहिर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला.
ये भी पढ़े: दो दिनों से नहीं खुला केदारनाथ हाईवे, मार्ग पर लगातार हो रहा भूस्खलन
साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुवात के दौरान कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. जिनका हम आभर प्रकट करते हैं.