रुद्रपुरः बीजेपी किसान मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक आज रुद्रपुर में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत किसान मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने पर बल दिया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत बंद को विफल करार देते हुए राजनीतिक दलों को भी आड़े हाथों लिया. वहीं, उन्होंने अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के उत्तराखंड आने की जानकारी भी दी.
बीजेपी किसान मोर्चा की कार्यसमिति में सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए सभी फैसलों को उन तक पहुंचाने का काम करें. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसान हितों की बात करती आई है. सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है. ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा राज्य सरकार भी बिना ब्याज के कर्ज दे रही है.
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया बीमारी, कहा- केंद्र में बैठे सभी लोग जालसाज
राजनीतिक दल किसान आंदोलन की आड़ में सेंक रहे रोटीः कौशिक ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि आज किसानों की आड़ में कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं. उन्होंने भारत बंद पर बोलते हुए कहा कि कल भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन बंद के दौरान किसान कम राजनीतिक दलों के लोग सड़कों पर धरना प्रदर्शन में ज्यादा दिखाई दिए. उन्होंने कहा आप, कांग्रेस, सपा, बसपा ये सभी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री और गृहमंत्रीः बीजेपी की किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि दिसंबर तक संगठन के तमाम कार्यक्रम हैं. अगले महीने 50 प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. लाइटिंग कार्यक्रम बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर चलाया जाएगा. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री धामी करेंगे. साथ ही बताया कि अक्टूबर महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारत बंद का मिलाजुला असर, मैदान में सफल तो पहाड़ में बेअसर
यूपी से ज्यादा होगा गन्ने का समर्थन मूल्यः मदन कौशिक ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार तमाम फसलों के समर्थन मूल्य घोषित कर चुकी है. प्रदेश में जल्द ही गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा की जाएगी. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से ज्यादा उत्तराखंड का समर्थन मूल्य होगा. जिसका फायदा प्रदेश के तमाम किसानों को होगा, जो गन्ने की खेती कर रहे हैं. साथ ही कहा कि सरकार ने जो एमएसपी जारी की है, वो साल 2013-14 की एमएसपी के लगभग दोगुनी है.
नजूल पर चुनाव से पहले बनेगी नीतिः नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की ओर से मुहर लगाए जाने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था. जिस पर मदन कौशिक ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर दिया तो नीति बनाकर लोगों को मालिकाना हक भी दे दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव से पहले ही लोगों को मालिकाना हक मिलने लगेगा.