ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस - गदरपुर की खबरें

मंत्री अरविंद पांडे पर चूड़ियां फेंकने पर उनके गनर द्वारा कांग्रेसियों पर मुकदमा करने को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेसियों के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने भारतीय जनता पार्टी को हिटलर शाही पार्टी बताया. वहीं, बीजेपी नेता राजेश गुंबर मिनी ने कहा कि मंत्री जी पर चूड़ियां नहीं फेंकी गई, बल्कि कांच के टुकड़े फेंके गए.जोकि एक जानलेवा हमला है.

बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 12:15 PM IST

गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां फेंकने पर मंत्री के गनर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां कांग्रेस जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसियों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है.

शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल.

मंत्री अरविंद पांडे पर चूड़ियां फेंकने पर उनके गनर द्वारा कांग्रेसियों पर मुकदमा करने से नाराज पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट मंत्री पर कांग्रेसियों ने चूड़ियां फेंक कर विरोध किया तो इसमें मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. क्योंकि उन्होंने कोई हिंसा या लाठी डंडे से मारने तो नहीं गए. भारतीय जनता पार्टी एक हिटलर शाही पार्टी है. यह विपक्ष के सारे अधिकारों को खत्म करना चाहती हैं. इसलिए कांग्रेस के ऊपर धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अगर चूड़ियां फेंकना इतना बड़ा अपराध है तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी मुकदमा होना चाहिए था और उनको भी जेल में होना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेंट की थीं. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश गुंबर मिनी ने कहा कि मंत्री जी पर चूड़ियां नहीं फेंकी गई, बल्कि कांच के टुकड़े फेंके गए, जोकि एक जानलेवा हमला है. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. कुछ कथाकथित कांग्रेसी नेता कांग्रेस पार्टी से टिकट की लड़ाई को भाजपा के विरोध की ओर ले जा रहे हैं. कांग्रेसी टिकट की लड़ाई अपने कांग्रेस में ही लड़े.

गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर कांग्रेसियों द्वारा चूड़ियां फेंकने पर मंत्री के गनर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां कांग्रेस जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसियों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है.

शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल.

मंत्री अरविंद पांडे पर चूड़ियां फेंकने पर उनके गनर द्वारा कांग्रेसियों पर मुकदमा करने से नाराज पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट मंत्री पर कांग्रेसियों ने चूड़ियां फेंक कर विरोध किया तो इसमें मुकदमा दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. क्योंकि उन्होंने कोई हिंसा या लाठी डंडे से मारने तो नहीं गए. भारतीय जनता पार्टी एक हिटलर शाही पार्टी है. यह विपक्ष के सारे अधिकारों को खत्म करना चाहती हैं. इसलिए कांग्रेस के ऊपर धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि अगर चूड़ियां फेंकना इतना बड़ा अपराध है तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी मुकदमा होना चाहिए था और उनको भी जेल में होना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेंट की थीं. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश गुंबर मिनी ने कहा कि मंत्री जी पर चूड़ियां नहीं फेंकी गई, बल्कि कांच के टुकड़े फेंके गए, जोकि एक जानलेवा हमला है. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. कुछ कथाकथित कांग्रेसी नेता कांग्रेस पार्टी से टिकट की लड़ाई को भाजपा के विरोध की ओर ले जा रहे हैं. कांग्रेसी टिकट की लड़ाई अपने कांग्रेस में ही लड़े.

Last Updated : Dec 22, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.